ऋषिकेशःचुनाव के मद्देनजर पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रायवाला क्षेत्र में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक में 465 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. पकड़ी गई शराब की कीमत 27 लाख रुपये बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम रायवाला क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि देहरादून की ओर से एक ट्रक में भारी मात्रा में शराब की खेफ लाई जा रही है. जिस पर पुलिस ने मोतीचूर बैरियर के पास एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली. इस दौरान ट्रक संख्या UK07CB 6339 से 465 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद हुई. साथ ही दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.