विकासनगर: कोतवाली पुलिस नशा तश्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए बताई जा रही है.
विकासनगर कोतवाली पुलिस की ओर से नशा तस्करों की धर-पकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने हरबर्टपुर क्षेत्र के जैन गेट विकासनगर रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो युवकों के पास से 60 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई.