उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: साढ़े 4 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - विकासनगर हिंदी समाचार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से मौके से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

vikasnagar
हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 4, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 3:42 PM IST

विकासनगर: कोतवाली पुलिस नशा तश्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए हुए है. इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए बताई जा रही है.

विकासनगर कोतवाली पुलिस की ओर से नशा तस्करों की धर-पकड़ के लिए लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने हरबर्टपुर क्षेत्र के जैन गेट विकासनगर रोड पर चेकिंग अभियान चला रखा था. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार 2 युवकों को रोक कर जब उनकी तलाशी ली तो युवकों के पास से 60 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई.

फिलहाल पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में दोनों तस्करों ने अपना नाम अल्ताफ और अश्फाक बताया है, जो वॉर्ड नंबर-8 ग्राम ढकरानी थाना कोतवाली विकासनगर और ग्राम ढाकी थाना सहसपुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: नाराज 'महाराज' के मान-मनौव्वल का दौर जारी, मुलाकात कर लौटे धन सिंह और यतीश्वरानंद

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों के पास से जो हेरोइन बरामद की गई है उसकी कीमत साढे 4 लाख रुपए के करीब आंकी जा रही है. दोनों तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details