उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेशकीमती 42 नग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज - 42 pieces of deodar cedar in vikasnagar

पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.

men arrested
तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 2, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:37 PM IST

विकासनगर:पुलिस ने 42 नग देवदार स्लीपर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम और विभिन्न आईपीसी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं, पकड़ी गई बेशकीमती देवदार की कीमत करीब 2.5 लाख के करीब बताई जा रही है.

पुलिस ने चाय बागान के बादाम वाला रोड पर चेकिंग के दौरान मैक्स पिकअप वाहन में जंगल से चोरी की लकड़ियों के साथ दो आरोपी विक्रम सिंह (40) निवासी ग्राम छटऊ और जितेंद्र (23)निवासी ग्राम कबार थाना चकराता को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार देवदार के 42 नग स्लीपर चकराता के छटऊ क्षेत्र से तस्करी कर लाए गए थे. पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान पिकअप वाहन सहित दो तस्करों को पकड़ लिया.

देवदार के 42 स्लीपर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें:अधिकारियों के न पहुंचने पर भड़के ग्रामीण, बैठक का किया बहिष्कार

एसआई पंकज कुमार ने बताया विकासनगर के बादाम वाला रोड पर 42 नग देवदार स्लीपर के साथ मैक्स पिकअप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ धारा 26/52 भारतीय वन अधिनियम और 379/411 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details