उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गैस रिफिलिंग की आड़ करते थे धंधा - Smack smuggler arrested in Dehradun

देहरादून में पुलिस ने लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के तस्करों के पास से पुलिस ने ढाई लाख कीमत की 25 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

dehradun smack news
देहरादून स्मैक न्यूज

By

Published : Dec 18, 2022, 9:40 PM IST

देहरादून:गैस रिफलिंग की आड में नशे का कारोबार करने वाले दो नशा तस्करों को रायपुर पुलिस ने लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख की कीमत की 25 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

देहरादून एसएसपी ने ड्रग्स फ्री देवभूमि की परिकल्पना को साकार करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर अपने-अपने थाना क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज टीम गठित कर क्षेत्र में रवाना की गई गठित पुलिस टीम द्वारा लाडपुर तिराहा रिंग रोड के पास से दो आरोपी जितेंद्र सिंह और शिवम ठाकुर को 25 ग्राम स्मैक के साथ मय मोटर साइकिल बुलेट के साथ गिरफ्तार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत 2.5 लाख रुपए आंकी गयी है.

ये भी पढ़ें-पतंजलि की जूम मीटिंग में शख्स ने चलाया पोर्न वीडियो, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना रायपुर में धारा 8/21 NDPS एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि दोनों आरोपी 6-7 महीने से देहरादून में गैस रिफलिंग का काम कर रहे थे. इसी की आड़ में वे स्मैक का कारोबार कर रहे थे और स्मैक को बरेली से लाकर देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में नशे के आदी लोगों को बेचा करते थे, जिससे उनको अच्छी खासी इनकम हो जाती थी और कोई इन पर शक भी नहीं करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details