उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सहसपुर में 18 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Vikas Nagar Latest News

विकासनगर में पुलिस लगातार एक्शन में है. आज पुलिस ने 18 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन चरस तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

two-smugglers-arrested-with-18-boxes-of-illegal-liquor-in-vikasnag
18 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 22, 2022, 8:57 PM IST

विकासनगर: सहसपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 18 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है. शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जे में लिया गया है. वहीं, तीन अन्य अभियुक्तों को अलग-अलग स्थानों से 678 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सहसपुर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए टीम गठित कर थाना क्षेत्र में रवाना किया. गठित टीम ने धर्मावाला चौक पर एक कार सफेद रंग को चेक किया गया. जिसमें दो व्यक्ति प्रमोद व संदीप निवासी चंडीगढ़ बैठे थे. गाड़ी को चेक किया गया तो गाड़ी की डिग्गी में 18 पेटी अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ ब्रांड बरामद हुई. कार में अवैध शराब परिवहन करते हुए कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया.

पढ़ें-देहरादून में आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन, लोगों को ट्रोल फ्री नंबर से भी नहीं मिल रही मदद

वहीं, धर्मावाला के पीर बाबा मजार के पास से अभियुक्त मेहरबान तथा फारुख एवं सभावाला से अभियुक्त नासिर सभावाला से तीन अभियुक्तों को 678 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. तीनों अभियुक्त सहारनपुर के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें-देहरादून में आधार कार्ड सॉफ्टवेयर और सर्वर डाउन, लोगों को ट्रोल फ्री नंबर से भी नहीं मिल रही मदद

पुलिस ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त प्रमोद व संदीप चंडीगढ़ के निवासी हैं. वे शराब को उत्तराखंड में बेचने के लिए आए थे. जिन्हें चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा. इनके कब्जे से 18 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जे में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details