उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बरेली से तीर्थनगरी में की जा रही थी स्मैक तस्करी, दो शातिरों को दबोचा - युवाओं में बढ़ती नशे की लत

ऋषिकेश में नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान के तहत दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपी बरेली से तस्करी कर युवाओं को निशाना बनाते थे. पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो स्मैक तस्कर.

By

Published : Aug 25, 2019, 7:24 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभिनयान लगाकार जारी है. पुलिस ने स्कूली छात्रों को स्मैक तस्करी करने वाले दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. दोनों तस्करों के पास से स्मैक के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए दो स्मैक तस्कर.

उप निरीक्षक सतेंद्र भाटी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत सभी स्कूलों के पास पुलिस की टीम सादी वर्दी में तैनात की गई है. इस अभियान के तहत भरत मंदिर स्कूल के पास से दो लोगों को 13 ग्राम स्मैक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:तीर्थनगरी में कूड़े का लगा अंबार, दुर्गंध से लोग हो रहे बीमार

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर के रहने वाले हैं. जो की बरेली से स्मैक लाकर ऋषिकेश में कई गुना दामों में बेचा करते थे. दोनों ही आरोपियों ने ऋषिकेश के राफ्टिंग एरिया और मजदूरों को भी निशाना बनाया हुआ था.

पकड़े गए दोनों आरोपी मोहित (19 वर्षीय), सतीश (28 वर्षीय) ऋषिकेश में ही रह रहे थे. इससे पहले भी दोनों आरोपी स्मैक और शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details