देहरादून:प्रदेशभर में बढ़ते नशे को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. राजधानी में नशे के खिलाफ अभियान के तहत एंटी ड्रग टास्क फोर्स और एसटीएफ की टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से 50 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई.
देहरादून की वसंत विहार पुलिस ने जीएमएस रोड से एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया. जीएमएस रोड पर चेकिंग के दौरान अंतरराज्यीय शातिर तस्कर चमोली निवासी गौरव नेगी को 30 ग्राम स्मैक के साथ ग्रिफ्तार किया गया. आरोपी चमोली में छात्रों को महंगे दामों में स्मैक बेचने का काम करता था.
सीओ सिटी शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि आरोपी गौरव नेगी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गौरव नेगी बरेली से स्मैक लाकर चमोली में छात्रों को महंगे दामों पर बेचा करता था.