ऋषिकेशः ऑपरेशन सत्य मुहिम के तहत तीर्थनगरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. चेकिंग अभियान में पुलिस टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
एसएसआई ओमकांत भूषण ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मनसा देवी तिराहे से चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों के कब्जे से 11 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस टीम ने तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.