देहरादूनःप्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स और एसटीएफ की टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 106 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. आरोपी बरेली से स्मैक तस्करी कर देहरादून में छात्रों और युवाओं को महंगे दामों में बेचते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, रायपुर क्षेत्र के थानों रोड पर क्रिकेट स्टेडियम के पास पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक लाकर पर्यटन स्थल गुच्चू पानी में फास्ट फूड खाने आने वाले छात्रों और युवाओं को महंगे दामों में बेचते थे. दोनों यहां पर एक फास्ट फूड की दुकान की आड़ में काले कारोबार को अंजाम देते थे.