देहरादून: मॉनसून की दस्तक के साथ पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में हालात खराब हैं. बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं. राजधानी देहरादून मेंं भी बारिश (Rain in Dehradun) का कहर देखने को मिला. यहां दो बच्चियां बारिश के दौरान नाले में बहने से लापता (two sisters missing in the rainy drain of Dehradun) हो गईं. जिनकी तलाश में SDRF जुटी हुई है. फिलहाल एक बच्ची का शव मिल गया है.
घटना रायपुर क्षेत्र के तरला आमवाला इलाके की बताई जा रही है. यहां दो मासूम सगी बहनें बारिश के जलभराव के कारण नाले में बहकर लापता हो गईं. तेज बारिश के बहाव में नाले में बहने वाली एक बच्ची की उम्र 6 साल और दूसरी की 7 साल बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची SDRF और स्थानीय पुलिस लापता बच्चियों की तलाश में जुट गईं. एक बच्ची का शव मिल गया है.