उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: कोरियर शॉप के आड़ में नशे का कारोबार, दो सगी बहनें गिरफ्तार - police action against illegal drugs

पुलिस ने आज सुबह स्कूटी सवार दो लड़कियों को मुस्कान चौक, आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां भी बरामद हुई है. युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

two sisters arrested with illegal drugs
दो सगी बहनें गिरफ्तार

By

Published : Nov 24, 2021, 6:41 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है. इस कड़ी में कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इस युवतियों के कब्जे से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां भी मिली है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में प्रयोग होने वाली स्कूटी को भी जब्त किया है. पुलिस ने युवतियों न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बता दें कि जनपद देहरादन में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस ने आज सुबह स्कूटी सवार दो लड़कियों को मुस्कान चौक, आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां भी बरामद हुई है. युवतियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें-अल्मोड़ा जेल में सलाखों के पीछे नशे का कारोबार, ऑनलाइन होती थी वसूली, दो कैदियों पर मुकदमा दर्ज

एएसपी हिमांशु वर्मा ने कहना है कि दोनों युवतियां सगी बहनें हैं, उनका रिस्पना के पास साइबर कैफे और कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में यह दोनों चरस व नशे की दवाइयां ग्राहकों को देती है. साथ ही लड़कियों के खातों की भी जानकारी हासिल की जा रही है. दोनों युवतियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details