मसूरी: मंसाराम क्रिकेट मैदान में शनिवार को बच्चों के बीच फुटबॉल खेलने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद में बड़े लोग भी कूद पड़े, जिससे मामले ने उग्र रूप ले लिया. लोग एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर मौके पर स्थानीय छावनी परिषद के पदाधिकारी और पुलिस बल के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.
बता दें, मसूरी में मलिंगार मंसाराम क्रिकेट मैदान में फुटबॉल खेलने को लेकर दो पक्षों के बच्चे आपस में भिड़ गए. देखते-देखते झगड़े में बड़े लोग भी शामिल हो गये. वहीं, झगड़े की सूचना पर छावनी परिषद के उपाध्यक्ष बादल प्रकाश मौके पर पहुंचे और लोगों से संयम और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की.
इस दौरान मैदान के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बच्चे देर रात तक फुटबॉल खेलते हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानियां होती हैं. इस दौरान लोग रात में मैदान को बंद करने के मांग करने लगे. इस बीच कुछ लोगों ने बादल प्रकाश के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरू कर दी. नारेबाजी करने से मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.
दो पक्षों में झगड़े की सूचना पर मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल और एसएसआई बीएल भारती मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और दोनों पक्षों का शांत कराया. जिसके बाद पुलिस करीब एक दर्जन लोगों को मसूरी कोतवाली ले गई. पुलिस ने झगड़े के मुख्य 6 लोगों का मेडिकल कराया और उनके खिलाफ धारा 81 में मुकदमा दर्ज कर लिया है.