देहरादून: न्यूयॉर्क में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने के बाद दुनिया भर में जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसी को लेकर भारत सरकार ने भी तमाम जू और रिजर्व पार्क में हाई अलर्ट जारी किया है. इस बीच राजाजी नेशनल पार्क में दो बीमार हाथियों और एक मृत लेपर्ड के सैम्पल कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.
हालांकि, राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन इसे एहतियात के रूप में उठाया गया कदम बता रहा है. लेकिन, जिस तरह से कोरोना संक्रमण का एक मामला न्यूयॉर्क में आ चुका है. उसके बाद कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है.