उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजाजी नेशनल पार्क में कोरोना का खतरा! दो बीमार हाथियों और एक मृत लेपर्ड का भेजा गया सैंपल

कोरोना वायरस का खतरा अब इंसानों से निकलकर जानवरों की ओर बढ़ने लगा है. राजाजी नेशनल पार्क से दो हाथियों और एक मृत लेपर्ड का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.

राजाजी नेशनल पार्क
राजाजी नेशनल पार्क

By

Published : Apr 19, 2020, 11:47 PM IST

देहरादून: न्यूयॉर्क में एक बाघिन के कोरोना संक्रमित होने के बाद दुनिया भर में जंगली जानवरों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है. इसी को लेकर भारत सरकार ने भी तमाम जू और रिजर्व पार्क में हाई अलर्ट जारी किया है. इस बीच राजाजी नेशनल पार्क में दो बीमार हाथियों और एक मृत लेपर्ड के सैम्पल कोविड-19 जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.

हालांकि, राजाजी नेशनल पार्क प्रशासन इसे एहतियात के रूप में उठाया गया कदम बता रहा है. लेकिन, जिस तरह से कोरोना संक्रमण का एक मामला न्यूयॉर्क में आ चुका है. उसके बाद कोरोना के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए इसे बेहद गंभीर माना जा रहा है.

पढ़े: प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जिले से, रेड जोन घोषित

राजाजी नेशनल पार्क के निदेशक अमित वर्मा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि राजाजी से दो बीमार हाथियों और एक मृत लेपर्ड का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही उन्होंने कोविड-19 को लेकर केंद्र से मिली तमाम गाइड लाइन के अनुसार राजाजी नेशनल पार्क में एहतियात बरतने की भी बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details