उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: आग लगने से दो दुकानें जलकर खाक, चार वाहन भी स्वाहा - Short circuit fire

ऋषिकेश में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पास देर रात दो दुकानों में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से दोनों में दुकानों के अंदर रखा लाखों की सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पाया.

Rishikesh fire in two shops
ऋषिकेश दो दुकानों में लगी आग

By

Published : Nov 13, 2020, 4:45 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 4:51 PM IST

ऋषिकेश:बिजली के खंभे से निकली चिंगारी निकलने के कारण शुक्रवार रात करीब 2.45 बजे आग लगने से दो दुकानें व चार वाहन जलकर राख हो गए. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग का कारण बिजली के खंभे से निकली चिंगारी बताया जा रहा है. हरिद्वार मार्ग भरत मंदिर इंटर कॉलेज के समीप गिरधारी फोटो फ्रेम वर्क्स की दुकान है. दीपावली के कारण दुकान के बाहर पंडाल लगाकर सामान बिक्री के लिए रखा गया था. दुकान के बाहर पंडाल में शुक्रवार की तड़के करीब 2:45 बजे अचानक आग लग गई. पड़ोस में रह रहे लोगों ने घटना की जानकारी दुकान स्वामी मनोज कुमार निवासी बीरपुर खुर्द वीरभद्र ऋषिकेश को दी.

जिन दो दुकानों में आग लगी, उन दुकानों के ऊपर तीन परिवार रहते हैं. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने तीनों परिवारों के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि दुकान के भीतर एक व्यक्ति सोया हुआ था. उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. रिपेयरिंग की दुकान में एक ट्रैक्टर, एक जनरेटर और एक इंजन सहित सारा सामान जल गया, जहां यह घटना हुई उसके बगल में राकेश ऑटोमोबाइल का वर्कशॉप है.

पढ़ें- रानीखेत: सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना को दी गई श्रद्धांजलि

वर्कशॉप के बाहर एक कार और एक बुलडोजर खड़ा था, जो आग की चपेट में आ गए. पास में ही एक मरम्मत के लिए आई मारुति 800 खड़ी थी, जिसका पिछला हिस्सा जल गया. दुकान के पास खड़ी एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई. अग्निशमन अधिकारी बीरबल सिंह ने बताया कि घटना के कारणों समेत आग से नुकसान की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details