उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में कांवड़ियों के लिए बनाए गए 2 क्वारंटाइन सेंटर, भारी पुलिस बल तैनात - देहरादून हिंदी समाचार

देहरादून में आने वाले कांवड़ियों को क्वारंटाइन करने के लिए 2 सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा कांवड़ियों को प्रवेश से रोकने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.

dehradun
कावड़ियों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Jul 26, 2021, 8:23 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 8:52 PM IST

देहरादून: कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा को रद्द कर दिया है. जिसके बाद प्रदेश में कांवड़ियों का प्रवेश वर्जित किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से संबंधित जिलों को निर्देश जारी किए गए हैं कि अगर कांवड़िए किसी भी जिले में प्रवेश करते हैं तो उन्हें तत्काल 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जाए. वहीं, देहरादून में 2 क्वारंटाइन सेंटर भी बनाये गए हैं.

दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से प्रदेश सरकार ने इस साल होने वाली कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. कांवड़ियों का हरिद्वार, देहरादून और अन्य स्थानों पर प्रवेश वर्जित किया गया है.

ये भी पढ़ें: UKPSC: समूह 'ग' की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को राहत, आयु सीमा में 1 साल की छूट

साथ ही पुलिस की ओर से जैन धर्मशाला और विकासनगर क्षेत्र में वैश्य धर्मशाला को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि अगर कोई कांवड़िया आते हैं, तो उन्हें बनाए गए सेंटर में क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा जिले की सीमा पर चिन्हित थानों एवं चेक पोस्टों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी गई है. साथ ही सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: ऊर्जा कर्मियों की शासन से वार्ता फेल, आज रात 12 बजे से होगी हड़ताल

SSP योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आशारोड़ी, कुल्हाल और हर्रावाला क्षेत्र में कांवड़ियों को रोकने के लिए 11 सब इंस्पेक्टर, 3 महिला सब इंस्पेक्टर, 2 हेड कांस्टेबल, 42 पुरुष कांस्टेबल और 10 महिला कांस्टेबल की अतिरिक्त तैनाती की गई है. साथ ही सीमा पर स्थित चेक पोस्ट आशारोड़ी में 1 प्लाटून पुरुष PAC और डेढ़ सेक्शन महिला PAC की तैनाती की गई है. वहीं, कुल्हाल में डेढ़ सेक्शन पुरुष PAC और ऋषिकेश क्षेत्र में एक प्लाटून पुरुष PAC को नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Jul 26, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details