देहरादून: दो इनामी बदमाशों को बिहार के दरभंगा से देहरादून ला रही दून पुलिस की गाड़ी बरेली में बाइपास पर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे रायपुर थाने के एक दरोगा समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं, मौके का फायदा उठाकर दोनों बदमाशों ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन घायल होने के बावजूद सिपाहियों ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों घायल पुलिसकर्मियों को देहरादून के लिए रेफर किया. देहरादून एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस कर्मियों की हर तरह से मदद की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, देहरादून में चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए दून पुलिस की एक टीम बिहार गई थी. दून पुलिस ने सात दिनों तक बिहार के अलग-अलग शहरों में दबिश दी तो उन्हें इनामी बदमाश लक्ष्मण साहनी उर्फ पकौड़ी को पकड़ा लिया. इसी के साथ एक अन्य इनामी बदमाश अरुण साहनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों को दून पुलिस गाड़ी से देहरादून लेकर आ रही थी. तभी बरेली में बाइपास के पास गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई.