उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BLIND CWC: ट्रायल के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन - Two players from Uttarakhand selected for the trial of the Blind Cricket World Cup

ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. यह दोनों खिलाड़ी 10 जुलाई से 22 जुलाई तक बेंगलुरु के ट्रायल कैंप में अपना दमखम दिखाएंगे.

Two players from Uttarakhand selected for the trial of the Blind Cricket World Cup
ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का चयन

By

Published : Jul 4, 2022, 9:20 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. अब प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. इसी क्रम में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया की ओर से ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के लिए उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का अंतिम 56 खिलाड़ियों में चयन किया गया है. ये खिलाड़ी 10 जुलाई से 22 जुलाई तक सेलेक्शन कैंप में दमखम दिखाएंगे. दोनों खिलाड़ियों के चयन के बाद राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के पदाधिकारियों ने इन दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर की ओर से इन दोनों खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भी उपलब्ध करवाई गई है.

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांग जन सशक्तिकरण संस्थान के कोच नरेश सिंह नयाल ने ईटीवी भारत को फोन पर दी जानकारी में बताया उत्तराखंड के दो उभरते हुए खिलाड़ी गम्भीर सिंह चौहान और दीपक सिंह रावत का चयन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड इन इंडिया की और से ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप के ट्रायल टीम के अंतिम 56 खिलाड़ियों में हुआ है. यह दोनों खिलाड़ी 10 जुलाई से 22 जुलाई तक बेंगलुरु के ट्रायल कैंप में अपना दमखम दिखाएंगे. इसके बाद अगर इनका चयन अंतिम 29 खिलाड़ियों में होता है, तो इन दोनों खिलाड़ियों को इंडिया कैंप के लिए बुलाया जाएगा.

पढ़ें-देहरादून में वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे 11 लोग, अचानक तेज बहाव में फंसे, देखें वीडियो

नयाल ने बताया इन दोनों खिलाड़ियों के पुराने प्रदर्शन के आधार पर पूरी उम्मीद हैं कि दोनों खिलाड़ी इंडिया टीम के लिए सिलेक्ट हो जाएंगे. कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया गम्भीर सिंह चौहान बी-2 कैटेगरी इंडिया कैम्प के लिए इससे पूर्व भी चयनित हो चुके हैं, जो कैंप कोविड के कारण रद्द हो गया था. चौहान ने नागेश ट्रॉफी के 4 टूर्नामेंट में अपने बल्ले का जौहर दिखाकर इंडिया कैम्प में स्थान पाया था. वहीं, दीपक सिंह रावत ने भी नागेश ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन कर सेलेक्टर का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है. दोनों खिलाड़ियों के चयन पर मैनेजर उत्तराखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम के हिमांशु चंद ने इन्हें क्रिकेट किट देकर आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details