उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगल के रास्ते मसूरी पहुंचे दो युवक, हुए होम क्वारंटाइन - Two people reached Mussoorie

शुक्रवार को दो युवक देहरादून से जंगल के रास्ते मसूरी पहुंचे. दोनों युवकों को प्रशासन ने होम क्वारंटाइन कर दिया है.

देहरादून मसूरी दो युवक होम क्वरेंटाइन समाचार, dehradun mussoories corona virus news
दो युवकों को किया गया होम क्वरेंटाइन .

By

Published : Apr 17, 2020, 10:55 PM IST

मसूरी:कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. इसी बीच शुक्रवार को दो युवक देहरादून से जंगल के रास्ते मसूरी पहुंचे. युवकों के घर पहुंचने की सूचना पड़ोसियों ने प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए और दोनों युवकों को 14 दिनों के लिए घर के अंदर रहने का निर्देश दिया. जिला प्रशासन के मुताबिक दोनों युवक देहरादून के लाल तप्पड़ में काम करते थे और लॉकडाउन के बाद पैदल ही जंगल के रास्ते मसूरी पहुंचे.

दो युवकों को किया गया होम क्वारंटाइन.

यह भी पढ़ें-कोरोना: सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढकने के लिए किया प्रेरित

मसूरी जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट है. ऐसे में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का सत्यापन और स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही सभी को होम क्वारंटाइन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details