देहरादून:शुक्रवार देर रात राजधानी में गोली चलने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. देहरादून के राजपुर और प्रेमनगर क्षेत्र में विवाद के बाद दो युवकों को गोली मारी गई. एक युवक की शनिवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गोली चलाने वाले दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है. राजपुर क्षेत्र में गोली चलाने वाला आरोपी भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का जवान है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी का नाम नितिन कुमार है.
पहला मामला:राजपुर थाना क्षेत्र में डीआईडी यूनिवर्सिटी के पास व्यापारी पुनीत की दुकान है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे एक युवक कार से आया और पुनीत की दुकान के पास टॉयलेट करने लगा. पुनीत ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पिस्तौल निकाली और पुनीत पर फायर करके फरार हो गया. गोली पुनीत के पेट में जाकर लगी. आनन-फानन में आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुनीत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हो चुकी है. व्यापारी पुनीत को गोली मारने वाला आरोपी आईआरबी का जवान नितिन कुमार है. पुलिस के अनुसार जवान हरिद्वार में तैनात है. गोलीकांड की पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी कार से दुकान के बाहर आया और विवाद होने पर पुनीत को गोली मारकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लाइसेंसी पिस्टल से फायर किया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.