उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोग घायल - मसूरी में सड़क हादसा

मसूरी पुलिस दोनों हादसों को जांच कर रही है. वहीं, इन हादसों में दो लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौर में चल रहा है.

road accident

By

Published : Nov 20, 2019, 8:51 PM IST

मसूरी: कोतवाली क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग गभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौर में भर्ती किया है, जहां दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पहली घटना किमाड़ी गांव के पास की है. मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी किमाड़ी गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक शाकिब रिजवी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे पुलिस ने 108 सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौर भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

मसूरी में हुए सड़क हादसे.

पढ़ें- खुलेआम कॉलोनी में घूम रहे गजराज, लोगों की अटकी सांसें

वहीं, दूसरी घटना मसूरी पेट्रोल पंप के पास की है, जहां बाइक सवार एक युवक की भीड़त सामने से आ रही स्कूटी और कार से हो गई है. इस हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया. जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंढौर में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है. जिसकी भी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details