मसूरी:लक्ष्मणपुरी के पास एक स्कूटी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में स्कूटी सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. साथ ही हादसे की सूचना पुलिस को दी.
बताया जा रहा है कि आज सुबह के समय दो युवक स्कूटी से लक्ष्मणपुरी की ओर जा रहे थे. तभी अचानक सामने से एक जीप के आने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी. स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को खाई से निकाला और अस्पताल भेजा गया.
बताया जा रहा है कि लक्ष्मणपुरी क्षेत्र में पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डाली जा रही है. ठेकेदार द्वारा सड़क को किनारे से खोदा गया है. लेकिन पेयजल लाइन डालने के बाद सड़क का निर्माण नहीं किया गया है. इससे आए दिन क्षेत्र में हादसे हो रहे हैं.
पढ़ें:4000 पंचायतों को मिलेंगे एक लाख रुपए, जल्द पदोन्नति से लेकर रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर यातायात जारी है. ऐसे में सड़क किनारे पेयजल लाइनें डालने में भारी लापरवाही बरती जा रही है. इस कारण वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत आ रही है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत डाली जा रही पेयजल पाइप लाइनों में बरती जा रही लापरवाही को लेकर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.