उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी मॉर्डन स्कूल के पास खाई में गिरी कार, दो लोग घायल - मसूरी कार खाई में गिरी

मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Two people injured after car fell into ditch
मसूरी मॉर्डन स्कूल के पास कार खाई में गिरी

By

Published : Jul 3, 2022, 10:22 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 10:31 PM IST

मसूरी: मॉर्डन स्कूल के पास एक कार (MP 04 CV 2852) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसमें सवार दो लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि मसूरी कंपनी गार्डन से डंसर्विक कोर्ट की ओर जा रही कार चढ़ाई पर ब्रेक ना लगने के कारण अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी.

हादसे में कार सवार आशीष कुमार (34) निवासी ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी, छतरपुर, मध्य प्रदेश और रवीना सोलंकी (32) निवासी पालम कॉलोनी, साउथ वेस्ट दिल्ली मामूली रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

खाई में गिरी कार

ये भी पढ़ें:उत्तरकाशी: होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने बताया कि चढ़ाई में ब्रेक नहीं लगने से कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. दोनों कार में सवार सुरक्षित हैं. दोनों को हल्की चोट आई हैं, जिनका इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा है. पूरी घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Jul 3, 2022, 10:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details