उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के चलते बेजुबान जानवर भी भूखे, दो युवाओं ने उठाया पेट भरने का बीड़ा - कोरोना लॉकडाउन

ऋषिकेश के दो युवा नवीन बडोनी और विवेक तिवारी ऋषिकेश-देहरादून हाईवे के किनारे विचरण करने वाले जंगली बंदरों को भी चना, दाना और केला खिला रहे हैं.

बंदर
बंदर

By

Published : Apr 7, 2020, 4:01 PM IST

ऋषिकेशःकोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन का असर इंसानों के साथ बेजुबानों पर भी पड़ रहा है. ऐसा ही मामला ऋषिकेश से सामने आया है. जहां पर पहले लोग सड़कों के किनारे बंदरों को खाना देते थे. जिसके कारण उनका पेट भर जाता था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही बंद हो गई है. ऐसे में अब बंदरों के सामने भी खाने का संकट गहराने लगा है. वहीं, अब दो युवाओं ने बंदरों का पेट भरने का बीड़ा उठाया है.

दरअसल, ऋषिकेश के दो युवा नवीन बडोनी और विवेक तिवारी बेजुबान जानवरों के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. खासतौर पर जंगल में रहने वाले बंदरों के लिए खाना उपलब्ध करा रहे हैं. ये युवा नगर में आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था तो करते ही हैं, साथ ही ऋषिकेश-देहरादून हाईवे के किनारे विचरण करने वाले जंगली बंदरों को भी चना, दाना और केला खिला रहे हैं. वहीं, इन युवाओं की पहल बंदरों के लिए काफी कारगर साबित हो रही है.

युवाओं का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही ठप हो गई है. यही कारण है कि सड़कों के किनारे रहने वाले बंदरों को खाना नहीं मिल पा रहा था. उन्होंने कहा कि इंसानों के लिए कई समाजसेवी संगठन खाने की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन इन बंदरों की सुध लेने वाला कोई नहीं है. इसी को देखते हुए ही उन्होंने बंदरों का पेट भरने का बीड़ा उठाया और उनके लिए दाना,चारा और केले की व्यवस्था कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details