उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्लैक फंगस का कहर: ऋषिकेश AIIMS में दो और मौतें, 9 पहुंचा मृतकों का आंकड़ा - एम्स में ब्लैक फंगस का कुल केस हुआ 117

एम्स ऋषिकेष में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत हो गई है. इसकी जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने दी.

एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत
एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से दो लोगों की मौत

By

Published : May 29, 2021, 12:42 PM IST

Updated : May 29, 2021, 2:26 PM IST

ऋषिकेश: प्रदेश में ब्लैक फंगस से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला एम्स ऋषिकेश का है, जहां शुक्रवार को ब्लैक फंगस की वजह से दो लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद यहां ब्लैक फंगस से मरने वालों की संख्या यहां कुल 9 पहुंच गया है.

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार शाम 5 बजे तक ब्लैक फंगस के कुल 117 केस आ चुके हैं. अस्पताल से अभी तक 2 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किया जा चुका है. उपचार के दौरान अभी तक कुल 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें:AIIMS ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से 2 मरीजों की मौत, मसूरी में मिले 4 नए संक्रमित

कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या हैरान करने वाली है. आए दिन ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

गौर हो कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ अब ब्लैक फंगस भी तेजी से पांव पसार रहा है. प्रदेश में बड़ी संख्या में ब्लैक फंगस के मरीज सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में अब तक म्यूकोमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) के 161 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही ऋषिकेश एम्स के ताजा आंकड़ों के बाद राज्य में अबतक ब्लैक फंगस से 16 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन अस्पतालों में हो रहा है इलाज-

  1. श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल देहरादून
  2. ओएनजीसी अस्पताल देहरादून
  3. सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून
  4. दून मेडिकल कॉलेज
  5. एम्स ऋषिकेश
  6. हिमालयन जौलीग्रांट अस्पताल
  7. मैक्स हॉस्पिटल देहरादून
  8. विनय विशाल देहरादून
  9. मिलिट्री हॉस्पिटल देहरादून
  10. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी
  11. वीर चंद्र सिंह गढ़वाली मेडिकल हॉस्पिटल श्रीनगर
  12. मैक्सवेल हॉस्पिटल देहरादून
Last Updated : May 29, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details