देहरादूनः कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंर्तगत बलबीर रोड निवासी 32 वर्षीय विवाहिता ने गृह क्लेश के कारण आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मृतका के पोस्टमार्टम की कार्रवाई करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
घटना के मुताबिक, 32 वर्षीय रिनी वर्मा की शादी साल 2019 में पंकज वर्मा निवासी लास्ट बलबीर रोड के साथ हुई थी. दोनों का दो साल बच्चा भी है. शनिवार सुबह पंकज के घर से जाने के बाद जब रिनी अपने कमरे से नहीं निकली तो परिजनों ने दरवाजा खोल कर देखा तो रिनी अपने कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी. परिजनों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिनी को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने रिनी को मृत घोषित किया.
थाना डालनवाला प्रभारी एनके भट्ट ने बताया है कि शव के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई करने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मृतका के परिजनों द्वारा तहरीर के मुताबिक, पंकज वर्मा का किसी अन्य महिला के साथ शारीरिक संबंध है. इसी कारण पंकज और रिनी के अक्सर झगड़े होते थे. पुलिस तहरीर के आधार पर पतिन पंकज वर्मा समेत परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंःWatch: गंगा में स्नान कर रहा था कांवड़िया, तभी अचानक पड़ गया मिर्गी का दौरा, SDRF ने बचाई जान
रैन बसेरा में दिल्ली के युवक का शव मिला: उधर देवप्रयाग के एक रैन बसेरा में तीर्थयात्री का शव मिला है. थाना देवप्रयाग के एसएसआई अनिरूद्ध मैठाणी ने बताया कि शांति बाजार के रैन बसेरा में दिल्ली, बुद्ध विहार निवासी संदीप कुमार वत्स (38 बर्ष) पुत्र अशोक कुमार का शव मिला है. संदीप ने रैन बसेरा में कमरा लिया था. शुक्रवार दोपहर तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो रैन बसेरा के प्रबंधक विपिन डोभाल द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी.
रैन बसेरा के प्रबंधक ने बताया कि युवक ने कमरा लेते समय बताया था कि वह अपने दो साथियों के साथ केदारनाथ यात्रा पर निकला था. मगर तबियत खराब होने के बाद वह सोनप्रयाग से वापस लौट गया. उसने श्रीनगर में अपने इलाज व दवा के पर्चे भी दिखाए. युवक ने साथियों के वापस देवप्रयाग पहुंचने तक कमरे में रहने की बात कही थी. एसएसआई ने बताया कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.