उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हवाई फायरिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, एक निकला रिटायर्ड फौजी

देहरादून में हवाई फायरिंग करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें से एक रिटायर्ड फौजी भी है.

Two people arrested for air firing in Dehradun
हवाई फायरिंग करने वाले दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Jan 9, 2021, 5:01 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर के पास कल रात गाड़ी को टक्कर मारने को लेकर कहा सुनी हो गई. जिसमें एक रिटायर्ड फौजी और उसका दोस्त मौके पर हवाई फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गये. जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. आज सुबह पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है.

बता दें बागपत के रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वे ट्रांसपोर्ट नगर के शक्ति ढाबे से खाना लेकर अपने रिश्तेदार के साथ पैदल अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे. तभी एक व्यक्ति ने उनकी गाड़ी की साइड खिड़की पर जोर-जोर से हाथ मारकर हंगामा किया. उन्होंने पहले गाड़ी के साइड मिरर तोड़े.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

उसके बाद उन्होंने अपनी पिस्टल से आसमान की ताबड़ तोड़ कई राउंड हवाई फायरिंग की. जिसके बाद वे वहां से फरार हो गये. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे कार में सवार होकर वहां से तेज से निकल गये.

ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जिसके बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. थाना पटेल नगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया की एसएसपी के निर्देश पर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लोकेशन की जानकारी ली गई. जिसमें वे शिमला बाईपास रोड पर पाये गये.

ये भी पढे़ं :मजदूरों का 100 करोड़ दबाए बैठा वित्त विभाग, कैमरे के सामने छलका श्रम मंत्री का दर्द

जिसके बाद पुलिस टीम ने संजय वर्मा, निवासी सहारनपुर और परविन्दर को पिस्टल सहित गिरफ्तार किया. उनके पासे से 7 जिन्दा कारतूस भी बरामद किये गये. परविन्दर ने बताया कि यह उनका लाइसेंसी पिस्टल है, जो जनपद सहारनपुर में बना है. परविंदर ने बताया कि वह आर्मी में था, साल 2019 में वह राजपूताना रेजीमेंट से रिटायर्ड हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details