उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में खाई में गिरने से बची कार, पेड़ ने बचाई लोगों की जान - मसूरी न्यूज

मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर एक पर्यटक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से बच गया. वाहन पेड़ से टकराने के बाद रुक गया. जिससे कार सवार लोगों की जान बच गई.

mussoorie
mussoorie

By

Published : Mar 21, 2021, 7:33 AM IST

मसूरी:शहर के हाथीपांव-देहरादून मार्ग पर बेकाबू कार खाई में गिरने से बच गया और पेड़ से टकराने के बाद रुक गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन सवार युवक, युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

बताया जा रहा है कि पंजाब से मसूरी घूमने आए लोगों की कार बेकाबू होकर खाई में गिरने से बच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पर्यटकों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें:चारा लेने गई महिला पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर

चौकी इंचार्ज एसआई नीरज कठैत ने जानकारी देते हुए बताया की वाहन सवार युवक लवप्रीत सिंह और युवती किरन को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और मसूरी घूमने के लिए आये हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details