उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मैगी प्वाइंट पर बिल को लेकर आपस में भिड़े दो पक्ष, जमकर हुई मारपीट, चली गोली - Dehradun Maggi Point fired

मसूरी-देहरादून मार्ग पर स्थित मैगी प्वाइंट के पास देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष पर गोली चलाने का भी आरोप है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Two sides clashing in Maggi Point
मैगी प्वाइंट में आपस में भिड़े दो पक्ष

By

Published : Jun 9, 2022, 7:23 PM IST

मसूरी: देहरादून मैगी प्वाइंट के पास देर रात दो पक्षों के बीच में खाने के बिल को लेकर जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक पक्ष ने रेस्टोरेंट मालिक पर 3 राउंड गोलियां भी चलाई. जिसमें वह बाल-बाल बचा. घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि देर रात को रेस्टोरेंट मालिक आयुष रावत अपनी दुकान बंद करके अंदर जन्मदिन मना रहा था. तभी कुछ लोग वहां खाना खाने पहुंचे. जिसके बाद खाने के बिल देने को लेकर कुछ विवाद हो गया. एक युवक ने रेस्टोरेंट की लाइट तोड़. विवाद करने वाले युवक में से एक युवक का नाम अरूण शर्मा बताया जा रहा है. रेस्टारेंट मालिक से विवाद होने पर अरूण शर्मा ने कुछ और युवक बुला लिया. जिसके बाद वहां उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. साथ ही रेस्टारेंट मालिक पर जानलेवा हमला कर दिया. रेस्टारेंट मालिक ने भी वहां मौजूद लोगों के साथ मिलकर जवाबी हमला किया. जिसमें दोनो पक्षों के कई लोग घायल हो गये.
पढ़ें-सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट

रेस्टोरेंट स्वामी आयुष रावत ने कहा कि अरूण शर्मा ने खाना खाने के बाद बिला नहीं दिया. साथ ही पैसे मांगने पर अरुण ने उन पर देसी कट्टे से 3 राउंड फायरिंग भी की. जिसमें वह और उसका एक साथी बाल-बाल बच गया. इतना ही नहीं अरूण शर्मा ने अपने दोस्तों के साथ दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. आरोपियों दुकान में रखे करीब ₹40000, सोने की चेन और एक मोबाइल फोन भी चुरा लिया.
पढ़ें-गंगा दशहरा पर्व पर CM धामी ने की मां गंगा की पूजा, देखें वीडियो

मसूरी पुलिस कोतवाल गिरीश चंद शर्मा ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गोली चलाने वाले युवक की तलाश की जा रही है. जल्द पूरे मामले पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details