देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी देहरादून में अभीतक 24 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बीते रोज भी दो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. दोनों इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
दरअसल, देहरादून के दो नए इलाकों अधोईवाला और आजाद कॉलोनी को प्रशासन ने सील कर दिया है. शहर के बीचों बीच स्थित अधोईवाला को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद पूरी तरीके से आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आजाद कॉलोनी को भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सील कर दिया गया है.