उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजधानी देहरादून में 2 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अधोईवाला और आजाद कॉलोनी सील - देहरादून दो एरिया सील

देहरादून में कोरोना के दो नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने अधोईवाला और आजाद कॉलोनी को सील कर दिया है.

dehradun area seal
देहरादून एरिया सील

By

Published : Apr 21, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 10:56 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Covid 19) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी देहरादून में अभीतक 24 केस पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. बीते रोज भी दो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद इन इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है. दोनों इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.

दरअसल, देहरादून के दो नए इलाकों अधोईवाला और आजाद कॉलोनी को प्रशासन ने सील कर दिया है. शहर के बीचों बीच स्थित अधोईवाला को हॉटस्पॉट घोषित करने के बाद पूरी तरीके से आवाजाही बंद कर दी गई है. वहीं, दूसरी ओर पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आजाद कॉलोनी को भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना अपडेट: राजधानी में सबसे ज्यादा 24 मामले, कुल 18 स्वस्थ

उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46 पहुंच चुकी है. देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल तीन जिलों के कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. इन हॉटस्पॉट में पूर्ण रूप से आवाजाही पर प्रतिबंध लगा है. इनकी सीमाएं सील कर दी गई हैं. प्रशासन ने देहरादून के दोनों इलाकों में अतिरिक्त फोर्स लगाकर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details