ऋषिकेश:शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को आइसोलेट कर दिया गया है.
महिला का 23 मई को ओपीडी जांच के बाद सैंपल लिया गया था और उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. महिला का सैंंपल 28 मई गुरुवार को कोविड-19 पॉजिटिव आया. वहीं एक मुंबई से रुद्रप्रयाग आए 36 वर्षीय व्यक्ति का 23 मई को सैंपल लिया गया था. उस व्यक्ति को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.