उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में दो और मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

AIIMS ऋषिकेश में आए दो और सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें से एक महिला ऋषिकेश की ही रहने वाली है. दूसरा व्यक्ति मुंबई से रुद्रप्रयाग आया था.

By

Published : May 28, 2020, 5:30 PM IST

aiims rishikesh corona news, एम्स ऋषिकेश में कोरोना के मामले
AIIMS ऋषिकेश में दो और सैंपलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि.

ऋषिकेश:शहर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. एम्स ऋषिकेश में दो मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऋषिकेश के बैराज कॉलोनी में रहने वाली एक 30 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद महिला को आइसोलेट कर दिया गया है.

महिला का 23 मई को ओपीडी जांच के बाद सैंपल लिया गया था और उसे सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया था. महिला का सैंंपल 28 मई गुरुवार को कोविड-19 पॉजिटिव आया. वहीं एक मुंबई से रुद्रप्रयाग आए 36 वर्षीय व्यक्ति का 23 मई को सैंपल लिया गया था. उस व्यक्ति को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है.

यह भी पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 494

इस बावत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है. इसके अलावा बुधवार देर रात हरिद्वार जिले से परीक्षण के लिए एम्स, ऋषिकेश में लाए गए 7 सैंपल व टिहरी गढ़वाल के 2 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details