उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर हमले करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार, 23 अभी भी फरार - गंगाघाट पर अंतिम संस्कार

ऋषिकेश के चंद्रेश्वनगर घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल लोगों पर जानलेवा हमला करने वाले दो और लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, 23 अभी भी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 5, 2022, 6:47 PM IST

ऋषिकेश:चंद्रेश्वरनगर में गंगाघाट पर अंतिम संस्कार (Funeral at Gangaghat Chandeshwar Nagar) के दौरान पुजारी व अन्य लोगों पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 25 में से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि, पुलिस मामले में नामजद पार्षद पति समेत 4 लोगों को पहले ही न्यायालय में पेश कर चुकी है. गिरफ्तार आरोपियों को भी पुलिस अब अदालत में पेश करने की तैयारी में है.

कोतवाली पुलिस के मुताबिक, 28 जुलाई को लल्लन झा निवासी बीसबीघा, ऋषिकेश ने शिकायत की थी कि अंतिम संस्कार के दौरान पुजारी व अन्य लोगों से मारपीट व जानलेवा हमला (Deadly attack on people attending funeral) किया गया है. इसमें नामजद पार्षद पति किशन मंडल, जितेंद्र, अनिल और प्रदीप निवासी ऋषिकेश को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि, 25 अज्ञातों की पहचान करने का प्रयास कर रही थी. पुलिस ने घटनास्थल की वीडियो और फोटो की जांच में दो और आरोपियों की पहचान सूरज और कमलेश ठाकुर निवासी शीशमझाड़ी, टिहरी के रूप में की.
ये भी पढ़ेंः स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने 5 लोगों को किया अरेस्ट, 2 महिलाओं को किया रेस्क्यू

कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि सूरज और कमलेश को चंद्रभागा में धोबीघाट के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. वारदात में 23 अज्ञात आरोपी और हैं, जिनकी पहचान के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. दावा किया गया है कि जल्द सभी अज्ञातों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा. बता दें कि, अंतिम संस्कार में जानलेवा हमले से जुड़े इस मामले में न्यायालय ने पुलिस की ओर से दर्ज कई धाराओं को भी बदल दिया था. मुख्य आरोपी पार्षद पति किशन मंडल की गिरफ्तारी कार्रवाई को लेकर भी पुलिस पर सवाल खड़े हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details