देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग(Uttarakhand Police Department) में 20 साल से सेवारत पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे(grade pay) 4600 से घटाकर 2800 करने मामले में खटीमा विधायकपुष्कर धामी(Pushkar Dhami) ने 16 मई को तत्कालीन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रार्थना पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मियों के साथ होने वाले इस प्रकरण को अन्यायपूर्ण बताया था. अब पुष्कर धामी खुद मुख्यमंत्री बन गये हैं. ऐसे में पुलिसकर्मियों को ग्रेड पे विवाद का निपटारा जल्द होने की उम्मीद है.
बता दें 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभालने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने 16 मई को तत्कालीन मुख्यमंत्री को अपने मांग पत्र में यह लिखा था कि वर्ष 2017 में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक 20 साल से अधिक संतोषजनक सेवा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पर के हिसाब से वेतन दिया जा रहा है. ऐसे में इस आदेश को संबंधित पुलिस कर्मियों की कोरोना वैश्विक महामारी काल और जनहित कार्य को देखते हुए पूर्व का आदेश ही बरकरार खा जाए. ताकि उनके साथ कोई अन्याय न हो.
पढ़ें-पुष्कर सिंह धामी को सीएम बनाकर बीजेपी ने साधा कुमाऊं-गढ़वाल में क्षेत्रीय और जातीय समीकरण