देहरादून: थाना क्लेमनटाउन पुलिस ने नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले दो नाबालिग लड़कों को पकड़ा है. पुलिस ने नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर नाबालिग लड़कों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके बाल सुधार गृह भेज दिया है. ये दोनों नाबालिग बच्चे 13 वर्षीय लड़की को अपने साथ लखनऊ ले गए थे.
9 जुलाई को क्लेमनटाउन निवासी शिकायतकर्ता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लड़की के पिता ने बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी 8 जुलाई को घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन उसके बाद वो घर नहीं पहुंची.
शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना क्लेमनटाउन में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई. साथ ही 10 जुलाई को जीआरपी थाना लखनऊ से सूचना मिली कि तीनों लखनऊ में मिले हैं. जिनको चाइल्ड वेलफेयर कमेटी लखनऊ में पेश किया गया है. सूचना मिलने पर थाना क्लेमनटाउन पुलिस टीम नाबालिग बच्चों को लेने के लिए उनके परिजनों के साथ चारबाग लखनऊ गई, जहां पर चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने बच्चों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
ये भी पढ़ें:एक महीने में 17 थानों में हुए 205 ई- चालान, 350 सीसीटीवी कैमरे भी दे रहे साथ
महिला उपनिरीक्षक बाल अधिकारी हेमा बिष्ट ने बताया कि दोनों नाबालिग लड़के लड़की को बहला-फुसलाकर लखनऊ ले गए थे. साथ ही नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर एफआईआर की गई. साथ ही दोनों नाबालिग लड़कों को बाल न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.