उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

STF को मिली बड़ी सफलता, रिजवान ड्रग्स माफिया नेटवर्क के दो गुर्गे सहारनपुर से गिरफ्तार - drug trade in uttarakhand

उत्तराखंड में सक्रिय ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ में STF को बड़ी सफलता मिली है. बरेली के रिजवान ड्रग्स माफिया नेटवर्क से जुड़े सप्लायर्स दंपति को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

two-members-of-rizwan-drugs-mafia-network-arrested-from-saharanpur
रिजवान ड्रग्स माफिया नेटवर्क के दो सदस्य सहारनपुर से गिरफ्तार

By

Published : Jul 1, 2021, 7:35 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे का जाल बिछाने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली के रिजवान गिरोह के खिलाफ STF और anti-drug टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पिछले दिनों बरेली फतेहगंज के सबसे बड़े ड्रग माफिया रिजवान नेटवर्क के खुलासे से जुड़े दंपति (पति-पत्नी) सप्लायर्स को अब एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया है.

एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर शहजाद और उसकी पत्नी मैसर बरेली ड्रग्स माफिया रिजवान गैंग की नशा सामग्री देहरादून, विकासनगर, हरबर्टपुर जैसे इंडस्ट्रियल और शिक्षण संस्थानों में सप्लाई करते थे.

पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल

बरेली रिजवान गैंग का अवैध ड्रग्स देहरादून सहित कई क्षेत्रों में पहुंचाते हैं गिरफ्तार दंपति
उत्तराखंड STF के मुताबिक गिरफ्तार किए गए रिजवान गैंग से जुड़ा दंपति शहजाद और उसकी पत्नी मैसर जहां ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में काफी मुनाफा होता है. इसके चलते वह बरेली रिजवान गिरोह से स्मैक लाकर उत्तराखंड के देहरादून सहित अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते हैं. इतना ही दोनों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश बरेली के ड्रग्स माफिया रिजवान का बेहद बड़े पैमाने में हेरोइन-स्मैक की तस्करी का जाल उत्तराखंड में फैला हुआ. गिरोह से जुड़े कई अन्य सदस्य भी मादक पदार्थ supply कर उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहुंचाते हैं.

पढ़ें-तीरथ Vs कोठियाल का सियासी दंगल, जानें उत्तराखंड की सत्ता से गंगोत्री सीट का दिलचस्प संयोग

एक के बाद एक रिजवान गैंग नेटवर्क से जुड़े नशा तस्करों की धरपकड़ में जुटी STF
उत्तराखंड में सबसे बड़े स्तर पर अवैध ड्रग्स नशे का जाल फैलाने वाले उत्तर प्रदेश बरेली फतेहगंज के रिजवान गैंग का नाम पिछले दिनों सामने आया था. उसी के चलते राज्य की STF और एंटी ड्रग टास्क फोर्स टीमों ने पहली बार बड़े स्तर पर बरेली फतेहगंज इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई कर रिजवान की पत्नी को उसके ठिकाने से लाखों की नकदी व नशा सामग्री सहित गिरफ्तार किया था. हालांकि मौका पाकर रिजवान इलाके से फरार होने में सफल रहा.

पढ़ें-बीजेपी हाईकमान के सामने 'पेशी'! CM तीरथ का देहरादून वापसी रद्द

बड़े ड्रग्स गिरोह इस खुलासे में पता चला था कि बरेली के रिजवान ने ड्रग्स के काले कारोबार से भारी मात्रा में बेशकीमती प्रॉपर्टी और साम्राज्य खड़ा किया है. इसी जांच कार्रवाई के तहत रिजवान गैंग से जुड़े दो सदस्यों को एसटीएफ ने 9 मार्च 2021 को हरिद्वार के भगवानपुर इलाके से भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. ऐसे में इसी क्रम में अब रिजवान गैंग से जुड़े दंपति को गुरुवार STF टीम ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल दोनों पति-पत्नी से एसटीएफ रिजवान गैंग से जुड़े उत्तराखंड में फैले अन्य नेटवर्क के लोगों की जानकारी जुटाकर धरपकड़ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details