देहरादून: उत्तराखंड में अवैध नशे का जाल बिछाने वाले उत्तर प्रदेश के बरेली के रिजवान गिरोह के खिलाफ STF और anti-drug टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में पिछले दिनों बरेली फतेहगंज के सबसे बड़े ड्रग माफिया रिजवान नेटवर्क के खुलासे से जुड़े दंपति (पति-पत्नी) सप्लायर्स को अब एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश सहारनपुर के मिर्जापुर इलाके में छापेमारी की कार्रवाई के बाद गिरफ्तार किया है.
एसटीएफ के मुताबिक गिरफ्त में आया स्मैक तस्कर शहजाद और उसकी पत्नी मैसर बरेली ड्रग्स माफिया रिजवान गैंग की नशा सामग्री देहरादून, विकासनगर, हरबर्टपुर जैसे इंडस्ट्रियल और शिक्षण संस्थानों में सप्लाई करते थे.
पढ़ें-'आप' की सीएम तीरथ को सीधी चुनौती, गंगोत्री उपचुनाव में कर्नल कोठियाल ठोकेंगे ताल
बरेली रिजवान गैंग का अवैध ड्रग्स देहरादून सहित कई क्षेत्रों में पहुंचाते हैं गिरफ्तार दंपति
उत्तराखंड STF के मुताबिक गिरफ्तार किए गए रिजवान गैंग से जुड़ा दंपति शहजाद और उसकी पत्नी मैसर जहां ने पूछताछ में बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी में काफी मुनाफा होता है. इसके चलते वह बरेली रिजवान गिरोह से स्मैक लाकर उत्तराखंड के देहरादून सहित अलग-अलग क्षेत्रों में बेचते हैं. इतना ही दोनों ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश बरेली के ड्रग्स माफिया रिजवान का बेहद बड़े पैमाने में हेरोइन-स्मैक की तस्करी का जाल उत्तराखंड में फैला हुआ. गिरोह से जुड़े कई अन्य सदस्य भी मादक पदार्थ supply कर उत्तराखंड के कई हिस्सों में पहुंचाते हैं.