उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: दो बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 6 बाइक भी बरामद - कैंट थाना

देहरादून की कैंट थाना पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की हैं. एसएसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग के दौरान दोनों चोरों को गिरफ्तार किया गया.

देहरादून

By

Published : Nov 15, 2019, 7:47 AM IST

देहरादून:कैंट थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 6 बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस ने इन चोरों को किशन नगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया.

दो वाहन चोर गिरफ्तार

देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोर की घटनाएं सामने आ रहीं थी. कैंट क्षेत्र के हाथी बड़कला में 22 अक्टूबर को एक बाइक चोरी हुई थी. इसके साथ ही 12 नवंबर को अलग-अलग जगह दो मोटरसाइकल चोरी होने की घटना हुई थी. लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए आरोपियों की ग्रिफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था.

पढ़ें- प्याज के बढ़े दामों से निजात दिलाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, लगाए गये 10 काउंटर

एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने किशन नगर पर चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए वो नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल करते हैं और चोरी किये गए वाहनों को कम दामों पर बेच देते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details