देहरादून:मालदेवता में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पिकनिक मनाने गए नशे में धुत दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी युवक की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले किया जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है.
पिकनिक मनाने गए युवकों ने विक्षिप्त महिला के साथ किया गैंगरेप, आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा - two man molested mentally disable woman in dehradun maldevta
देहरादून के पिकनिक स्पॉट मालदेवता में सामने आई शर्मसार करने वाली घटना. पिकनिक मनाने आये दो युवकों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से किया गैंगरेप.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबकि ये घटना बुधवार शाम की है. बताया जा रहा है कि रायपुर थाना क्षेत्र के नथुआ वाला दोनाली में रहने वाले दो युवक पिकनिक मनाने मालदेवता गए थे. इसी दौरान उन्होंने मानसिक रूप से विक्षिप्त 45 वर्षीय महिला से गैंगरेप किया. ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें घटना की जानकारी एक बच्ची ने दी थी, जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे और आरोपियों को पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. अब आगे की जांच की जा रही है.
एसपी सिटी ने श्वेता चौबे ने बताया कि थाना रायपुर पुलिस ने एक आरोपी को स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दूसरे अभियुक्त की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. एसपी सिटी श्वेता चौबे के अनुसार थाना रायपुर पुलिस को अतिरिक्त फोर्स देकर मालदेवता क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी चौकी बनाने के निर्देश दिए गए हैं.