उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून जिले में अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार, हल्द्वानी में पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा

विकासनगर में 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हल्द्वानी में भी तीन स्मैक और शराब तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.

liquor smuggler arrest
शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 3, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 6:11 PM IST

देहरादून/हल्द्वानी/रुद्रपुर: कोरोना कर्फ्यू के बीच नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है. इतना ही नहीं, तस्कर कर्फ्यू में भी नशा की तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून के विकासनगर में 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. उधर, हल्द्वानी में भी पुलिस ने स्मैक और शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

कुल्हाल चौकी प्रभारी पंकज कुमार के मुताबिक, कुल्हाल क्षेत्र से दो व्यक्तियों को 4 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही एक कार को सीज किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपियों को अब न्यायालय में पेश किया जाएगा.

गिरफ्तार आरोपी

  1. हरविंदर पुत्र सतनाम. निवासी- प्लाट नं.-4 स्पेशल विंग, थाना प्रेम नगर (देहरादून).
  2. भानु कुटेजा पुत्र गुलशन कुमार. निवासी- 1/8 सी विंग नं.- 6, थाना प्रेमनगर (देहरादून).

ये भी पढ़ेंःदेह व्यापार केंद्र बने शौचालय! आपत्तिजनक हालत में मिले महिला-पुरुष, संचालक फरार

सेलाकुई की कंपनी बस से शराब तस्करी

वहीं, देहरादून के सेलाकुई में एक फैक्ट्री की कंपनी में लगी बस में कच्ची शराब ले जाते हुए दो तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं. आरोपियों के पास से 10 लीटर शराब बरामद हुई है. सेलाकुई इंचार्ज विद्या भूषण नेगी ने बताया है कि पंडितवाड़ी के पास पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के लिए एक बैरियर लगाया हुआ है जिसमें तैनात पुलिसकर्मियों को यह सूचना मिली थी कि सेलाकुई की एक कंपनी में शराब आ रही है. ये बस सेट मैक्स मेडिकोज कंपनी और यूनी मेडिकोज कंपनी की बताई गई, जिसके बाद तलाशी में 10 लीटर शराब बरामद हुई.

शराब तस्कर गिरफ्तार.

शराब तस्कर अमरदेव निवासी श्यामपुर ऋषिकेश का रहने वाला है, जबकि उसका मौजूदा पता सेलाकुई का है. इसके साथ ही दूसरा आरोपी राजेश चांदना देहरादून के प्रेमनगर के ठाकुरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने न केवल दोनों को गिरफ्तार किया है बल्कि बस को भी सीज कर दिया है.

स्मैक और शराब के साथ तीन गिरफ्तार

वहीं, हल्द्वानी में मुखानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पीली कोठी श्यामा गार्डन के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से 3.60 ग्राम स्मैक बरामद किए गए हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम हर्षित डालाकोटी और वैभव पांडे है.

वहीं, पुलिस ने चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिससे कब्जे से 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि शराब तस्कर विक्रम सिंह बिष्ट निवासी जीतपुर नेगी अपने स्कूटी से 3 पेटी शराब लेकर जा रहा था. जिसकी सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

ये भी पढ़ेंःरुद्रपुर में स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 2.50 लाख का माल बरामद

144 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

उधर, रुद्रपुर में शराब की तस्करी करने के मामले में आबकारी विभाग द्वारा दो अलग अलग स्थानों से 144 अंग्रेजी शराब की पेटियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आबकारी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक कार से शराब की सप्लाई की जा रही है, जिस पर टीम द्वारा अर्जुनपुर रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया तो एक कार आती हुई दिखाई दी. टीम को देख कार चालक कार को मोड़ने लगा तभी टीम द्वारा चालक सहित एक अन्य व्यक्ति को दबोच लिया. तलाशी के दौरान कार से 7 पेटी शराब बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियो ने अपना नाम अशोक कुमार और शैलेन्द्र कुमार यादव बताया. वहीं, टीम ने सिडकुल क्षेत्र के एक गोदाम में छापेमारी कर 137 पेटी शराब बरामद की है. मौके से टीम द्वारा विनोद कुमार, खजानपुर नवाबगंज बरेली उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details