विकासनगर:थाना सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ब्रेजा कार में दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया. जिसके बाद कार की तलाशी ली गई. कार में 7 पेटी विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब की मिली. इसके साथ ही एक लाख ₹205 भी बरामद किये गये. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना सेलाकुई पुलिस को बीते कई दिनों से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्तियों द्वारा सेलाकुई व आसपास के क्षेत्रों में चोरी-छिपे अवैध रूप से शराब बिक्री व तस्करी की जा रही है. सूचना पर मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के विरुद्ध बाजार सेलाकुई में वरिष्ठ उप निरीक्षक आलोक गौड द्वारा पुलिस बल के साथ प्रत्येक आने जाने वाले सभी व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान एक ब्रेजा कार में दो व्यक्तियों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाए जाने पर कार की तलाशी ली गई. कार से 7 पेटी अंग्रेजी शराब विभिन्न ब्रांड की शराब बरामद हुई है.