ऋषिकेश:शराब की तस्करी में संलिप्त बीसबीघा के दो सौदागरों को पुलिस ने गिफ्तार किया है. ऋषिकेश पुलिस ने आरोपियों की कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटियां बरामद की है. पूछताछ में आरोपियों ने शराब देहरादून से लाने की बात कही है. बरामद की गई शराब की कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपए आंकी गई है.
ऋषिकेश: 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - rishikesh crime news
ऋषिकेश में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की. साथ ही दो तस्करों को भी हिरासत में लिया है. बरामद की गई शराब की कीमत करीब करीब 1 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है.
आईडीपीएल चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल के मुताबिक रविवार शाम सूचना मिली कि एक कार से बीसबीघा में शराब की लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही क्षेत्र में चेकिंग शुरू की, जिसमें बीसबीघा क्षेत्र के गली नंबर-3 में एक संदिग्ध कार नजर आई, तो उसे रोककर तलाशी ली गई. कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 23 पेटियां बरामद हुई. कार सवार दो युवकों से पूछताछ में पता चला कि यह शराब देहरादून से यहां बिक्री के लिए लाई गई थी. बरामद की गई शराब उत्तराखंड ब्रांड की है, जिससे आबकारी विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें- घर में घुसकर महिला से जबरदस्ती की कोशिश और मारपीट, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार
चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान अनुज कुमार (निवासी- आवास विकास, ऋषिकेश) और अमित कोठारी (निवासी चंबा, टिहरी) के रूप में हुई है, बकि रवि गुप्ता नाम का एक आरोपी फरार है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया की आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया है.