हरिद्वार: बुधवार देर रात आरएसएस के नगर प्रचारक भूपेंद्र के साथ कनखल थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में हरिद्वार कनखल थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज और दो सिपाहियों पर गाज गिरी है. एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने तीनों को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं, मारपीट करने वाले युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
RSS प्रचारक मारपीट मामला: कनखल थाना इंचार्ज और दो सिपाही लाइन हाजिर - हरिद्वार आरएसएस प्रचारक मारपीट मामला
![RSS प्रचारक मारपीट मामला: कनखल थाना इंचार्ज और दो सिपाही लाइन हाजिर rss-pracharak-beaten-case](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8588420-thumbnail-3x2-rss.jpg)
12:28 August 28
विकास भारद्वाज समेत दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
आरएसएस नगर प्रचारक भूपेंद्र के साथ मारपीट होने के बाद बुधवार देर रात आरएसएस और बीजेपी के विधायकों सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कनखल थाने का घेराव किया था और कनखल थाना इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की थी. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी थी कि अगर 24 घंटे के अंदर थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज को सस्पेंड नहीं किया गया तो वो उग्र आंदोलन करेंगे.
मामला बढ़ता देख एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने देर रात कनखल थाना इंचार्ज विकास भारद्वाज सहित दो पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया.
गौर हो कि मामूली सी कहासुनी को लेकर आरएसएस के नगर प्रचारक भूपेंद्र और युवकों में मारपीट हो गई थी और मामला थाने तक जा पहुंचा था, जिसके बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं और बीजेपी विधायकों ने काफी हंगामा भी किया था.