देहरादूनःउत्तराखंड में दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. देहरादून में एसपी ट्रैफिक का जिम्मा संभाल रहे अक्षय कोंडे को बागेश्वर का एसपी बनाया गया है. जबकि, सर्वेश पंवार को देहरादून में एसपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दरअसल, उत्तराखंड पुलिस के दो अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. जिसमें आईपीएस अक्षय प्रह्लाद कोंडे और सर्वेश पंवार हैं. अपर सचिव अतर सिंह की ओर से जारी तबादला सूची के मुताबिक, अब बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे होंगे. अभी तक अक्षय कोंडे देहरादून में बतौर पुलिस अधीक्षक यातायात के रूप में तैनात थे.
वहीं, देहरादून में पुलिस अधीक्षक अपराध (मुख्यालय) का जिम्मा संभाल रहे आईपीएस सर्वेश पंवार का भी तबादला किया गया है. आईपीएस सर्वेश पंवार को देहरादून पुलिस अधीक्षक यातायात बनाया गया है. अब सर्वेश पंवार देहरादून एसपी ट्रैफिक का जिम्मा संभालेंगे.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी, यहां देखें चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट
उधर, दोनों अधिकारियों को अविलंब कार्यभार ग्रहण कर जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. बता दें कि आईपीएस अक्षय कोंडे ने बतौर देहरादून एसपी ट्रैफिक के रूप में कई अहम कार्य किए. जिसके चलते उन्हें नई पहचान मिली. अक्षय कोंडे ने देहरादून में यातायात के नियमों को सख्ती से लागू कराया. जिसमें स्टंटबाजी करने वाले युवाओं और रैश ड्राइविंग करने वालों पर लगाम लगाया.
उत्तराखंड में आए दिन स्टंटबाजी के मामले सामने आते रहते हैं. जो हादसे की बड़ी वजह भी बनते हैं. स्टंट करने वाले युवा खुद की जान तो खतरे में डालते हैं. साथ ही पैदल चलने वालों को राहगीरों को परेशान करते हैं. कई बार देखने को मिलता है कि इन स्टंटबाज बाइकरों की वजह से बड़े हादसे हुए हैं. जिस पर पुलिस लगातार लगाम लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ेंःसावधान! बिना नंबर प्लेट के चलाई नई गाड़ी तो होगी कार्रवाई, एक्शन के लिए तैयार दून पुलिस