उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दो IPS के दायित्वों में फेरबदल, संजय गुंज्याल को मिली नई जिम्मेदारी - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में कुंभ आईजी रहे संजय गुंज्याल और एपी अंशुमान के दायित्वों में फेरबदल किया गया है.

sanjay gunjyal
संजय गुंज्याल

By

Published : May 24, 2021, 9:51 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में दो वरिष्ठ आईपीएस रैंक के अधिकारियों के जिम्मेदारी में फेरबदल किया गया है. कुंभ मेला आईजी रहे संजय गुंज्याल को आईजी इंटेलिजेंस/सुरक्षा का नया दायित्व सौंपा गया है. जबकि, एपी अंशुमान को उत्तराखंड फायर सर्विस का आईजी नियुक्त किया गया है.

ट्रांसफर लिस्ट.

हरिद्वार में आयोजित विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ में आईजी रहे संजय गुंज्याल को उत्तराखंड शासन की ओर से नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें आईजी इंटेलिजेंस/सुरक्षा का नया दायित्व सौंपा गया है. इससे पहले अभिसूचना और सुरक्षा तंत्र मुख्यालय की जिम्मेदारी आईजी एपी अंशुमान संभाल रहे थे.

ये भी पढ़ेंः12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा मंत्री की बैठक, मिले ये सुझाव

वहीं, दूसरी ओर वरिष्ठ आईपीएस एपी अंशुमान को इंटेलिजेंस/सुरक्षा आईजी की जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए अतिरिक्त कार्यभार के रूप में उत्तराखंड फायर सर्विस का आईजी नियुक्त किया गया है. हालांकि, इसके अलावा आईजी अंशुमान उत्तराखंड जेल आईजी का कार्यभार निभाने के साथ ही अभियोजन के डायरेक्टर का दायित्व भी देख रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details