उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों का उद्घाटन, और करीब आए भारत-नेपाल

भारत और नेपाल के बीच दो और अंतरराष्ट्रीय पुलों को जनता के लिए खोल दिया गया है. गुरुवार को दोनों देशों के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से पुलों का उद्घाटन किया. इन दोनों पुलों को नेपाल सरकार ने बनाया है.

Pithoragarh
पिथौरागढ़

By

Published : May 27, 2022, 10:39 AM IST

Updated : May 27, 2022, 10:59 AM IST

देहरादून/पिथौरागढ़: भारत और उसके पड़ोसी देश नेपाल अब एक-दूसरे के और करीब आ गए हैं. भारत और नेपाल के बीच बहने वाली काली नदी पर दो अंतरराष्ट्रीय झूला पुलों को जनता के लिए खोल दिया गया है. इन दोनों झूला पुलों पर आवागमन शुरू होने से स्थानीय निवासियों ने खुशी जताई है. इन पुलों का उद्घाटन पिथौरागढ़ के डीएम डॉ आशीष चौहान (DM Dr Ashish Chauhan) और दार्चुला नेपाल के जिलाधिकारी डीआर उपाध्याय (DM DR Upadhyay) ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

पहला पुल पिथौरागढ़ में धारचूला के एलागाड़ और नेपाल के बडू के बीच निर्मित किया गया है. जबकी दूसरा पुल द्वालीसेरा और नेपाल के लाली के बीच बनाया गया है. पुलों के उद्घाटन के मौके पर पिथौरागढ़ डीएम डॉ आशीष चौहान ने कहा कि इन नए पुलों से दोनों तरफ के लोगों को काफी मदद मिलेगी. बता दें, इन दोनों झूला पुलों को नेपाल सरकार ने बनवाया है.
पढ़ें- चारधाम में अब तक 91 श्रद्धालुओं की मौत, गुरुवार को 16 लोगों ने तोड़ा दम

इन दोनों पुलों की सुरक्षा का जिम्मा भारत में एसएसबी और नेपाल में सशस्त्र प्रहरी के जिम्मे रहेगा. इन दोनों पुलों के प्रारंभ होने से दोनों देशों के पांच दर्जन से अधिक गांवों को सुविधा मिलेगी. दोनों देशों के बीच रोटी बेटी के संबंध अधिक मजबूत होंगे. दोनों देशों के स्थानीय लोग आसानी से अपने नाते रिश्तेदारों से सरलता के साथ मिलेंगे.

Last Updated : May 27, 2022, 10:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details