विकासनगर:कालसी मोटर मार्ग पर हरिपुर के पास के बेकाबू पिकअप वाहन ने दो राहगीरों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को तत्काल की कालसी सरकारी अस्पताल पंहुचाया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक के कूल्हे में चोट के कारण गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया है.
विकासनगर में तेज रफ्तार पिकअप ने दो युवकों को मारी टक्कर, अस्पताल में भर्ती - accident on kalsi road
विकासनगर में कालसी मोटर मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने हरिपुर के दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोट आई हैं. दोनों घायलों को स्थानीय निवासियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया, जहां से एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर इतनी जोरदार की थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और वाहन सड़क से नीचे जाकर खेत में जा गिरा. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. सूचना पर पुलिस भी तत्काल ही मौके पर पहुंची. हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपने निजी वाहन से दोनों घायलों को तत्काल ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया.
पढ़ें- हरिद्वार में तेज रफ्तार का कहर, हरियाणा की कार ने बाइक को मारी टक्कर, सवार की हालत गंभीर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गरिमा भट्ट ने बताया कि दोनों घायलों के नाम आकाश एवं बिट्टू हैं, जो हरिपुर के रहने वाले हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया है, जबकि गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है.