विकासनगर:चकराता-लाखामंडल मार्ग पर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर 120 मीटर गहरी खाई में चली गई. हादसे में कार में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों घायलों को रेस्क्यू कर 108 की मदद से सीएचसी चकराता में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि चकराता-लाखामंडल मार्ग पर लाखामंडल की ओर जा रही स्कार्पियो दावना धार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई. थाना प्रभारी चकराता अनूप नयाल ने बताया कि चकराता से करीब 20 किलोमीटर दूर लाखामंडल रोड पर दावना धार के पास स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे करीब 120 मीटर गहरी खाई में चली गई. इसमें सवार मोहित और विपिन को गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा है कि मोहित (30) यूपी के बागपत का रहने वाला है, जबकि विपिन (29) गाजियाबाद के इंद्रपुरी कॉलोनी का रहने वाला है.