मसूरी: देहरादून-मसूरी मार्ग पर कोलूखेत डोम गांव के पास एक कार ने दूसरी कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, दोनों कारों के चालक भी घायल हो गए. घटना शुक्रवार शाम की है.
घटना पर स्थल पर जमा भीड़. जानकारी मिली है कि मसूरी के ही रहने वाले विनीत पाल सिंह अपनी सेंट्रो कार देहरादून से मसूरी आ रहे थे, तभी मसूरी की ओर से देहरादून जा रहे मुजफ्फरनगर के नवलपुर निवासी वैभव कुमार की कार कोलूखेत के पास अनियत्रित हो गई और सामने से आर रही कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सड़क से खाई की ओर चली गई. इस दौरान दोनों का कार चालक भी घायल हो गए.
पढ़ें- हरिद्वार: कुंभ मेले को 'ग्रीन कुंभ' बनाने में जुटा मेला प्रशासन, 'स्वर्ग' सा बनेगा हरि का द्वार
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर मसूरी कोतवाली लाया गया. जहां पर देर शाम तक दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है. मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जैसे ही तहरीर मिलती है, कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, मुजफ्फरनगर निवासी वैभव कुमार से चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जनपद बिजनौर में कार्यरत हैं. वह मसूरी घूमने के लिये आये थे.