मसूरी:लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे दो आईएएस अधिकारियों को परिसर के महानदी कैंपस में बने आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दोनों अफसर कोरोना वायरस की चपेट में आए आईएफएस अधिकारी से मिलने गए थे. इसके बाद से ही अकादमी प्रशासन से उनको आइसोलेशन वार्ड पर रखने की मांग की गई थी. डॉक्टरों की टीम दोनों पर विशेष नजर बनाए हुए है.
अकादमी प्रशासन द्वारा एक पत्र के माध्यम से दोनों आईएएस अधिकारियों को आइसोलेशन वार्ड में रखने की बात को स्वीकारा भी गया है. इस घटना के बाद से लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के खुले होने पर सवाल उठ रहे हैं. अकादमी में 180 आईएएस अधिकारी सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद हैं.
बता दें, बीते शुक्रवार 62 ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों का एक दल रूस, स्पेन और फिनलैंड से ट्रेनिंग लेकर देहरादून लौटा था. विदेश दौरे से लौटने वाले इन ट्रेनी आईएफएस अधिकारियों की जानकारी पहले से ही FRI ने स्वास्थ विभाग को दे दी थी. ऐसे में देहरादून सीएमओ डॉ. मीनाक्षी जोशी के नेतृत्व में काम कर रहे कोरोना के जिला नोडल अफसरों और डॉक्टरों की टीम एफआरआई पहुंची और विदेश से लौटे सभी ट्रेनें अफसरों की मेडिकल जांच की. इस दौरान चार अफसर संदिग्ध पाए गए, जबकि अन्य को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.