देहरादून: उत्तराखंड में विधायकों की समस्याओं के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने न केवल सत्ताधारी बल्कि विपक्षी विधायकों की क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए 2 आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड के विकास में दलीय सीमा से उपर उठकर पुनः एक कदम और बढ़ाया है. सीएम धामी द्वारा समस्त विधायकों को सचिवालय स्तर पर उनके द्वारा प्रेषित प्रस्तावों के निस्तारण में सहयोग हेतु दो आईएएस अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किये जाने की सूचना देने हेतु धनतेरस और दीपावली के उपहार स्वरूप विशेष पत्र प्रेषित किया है.
बता दें कि विधायकों को अपने क्षेत्र में निरन्तर क्षेत्र भ्रमण करने की आवश्यकता होती है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान संज्ञान में आने वाली जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण और क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित योजनाओं के प्रस्तावों पर सचिवालय स्तर पर सम्बन्धित विभागों से चर्चा, विमर्श आदि के लिए बार-बार देहरादून भी विधायकों को आना पड़ता है. ऐसे में बार-बार देहरादून आने से जहां एक ओर विधायकगणों का जनसम्पर्क एवं क्षेत्र भ्रमण का कार्य प्रभावित होता है, वहीं दूसरी ओर राजकीय समय व संसाधनों का भी व्यय होता है.
ये भी पढ़ें:लोकल के लिए वोकल हुए सीएम धामी, खटीमा में कुम्हार से खरीदे दीये