देहरादूनःउत्तराखंड शासन ने आज कुछ महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली है. पिछले कुछ दिनों चर्चाओं में रहे आईएएस वी. षणमुगम से अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास एवं निबंधक सहकारिता का पद वापस ले लिया गया है.
आईएएस वी. षणमुगम विभाग के मंत्री रेखा आर्य से आपसी तनातनी को लेकर खासे विवादों में चल रहे थे. आईएएस बाल मयंक मिश्र से निबंधक सहकारिता के पद को हटाने वाले 9 दिसंबर के आदेश को निरस्त करने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद एक बार फिर सहकारिता निबंधक की जिम्मेदारी बाल मयंक मिश्र के पास ही होगी. वित्त सेवा के अरुणेंद्र चौहान का कद बढ़ाते हुए शासन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अपर सचिव के तौर पर उन्हें जिम्मेदारी दी है.