उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जल्द स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं, DPR तैयार करने में जुटा यूजेवीएनएल

यूजेवीएनएल कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जनपद में दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने जा रहा है. जिसकी डीपीआर बनाने का काम इन दिनों जोरों पर है.

two-hydropower-projects-to-be-set-up-in-pithoragarh
पिथौरागढ़ जनपद में स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं

By

Published : Oct 4, 2020, 3:44 PM IST

देहरादून:ऊर्जा प्रदेश उत्तराखंड की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटिड (यूजेवीएनएल) की ओर से गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं मंडल में भी विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण की तैयारी की जा रही है. विशेषकर बात कुमाऊं मंडल की करें तो यहां 120 और 230 मेगावाट की दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करने का कार्य इन दिनों किया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ जनपद में 120 मेगावाट की सिरकारीभ्योल रूपसियाबगड़ और 230 मेगावाट की सेलाउर्थिंग जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण किया जाना है.

पिथौरागढ़ जनपद में स्थापित होंगी दो बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं

पढ़ें-पढ़ें- 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा कॉर्बेट नेशनल पार्क, बुकिंग हुई फुल

जिसकी डीपीआर तैयार की जा रही है. इन दोनों ही परियोजनाओं के निर्माण से पिथौरागढ़ जनपद के साथ ही आसपास के इलाकों में विद्युत व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी. यह दोनों ही परियोजनाएं कुमाऊं क्षेत्र में तैयार होने जा रहे भविष्य की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजनाएं हैं.

पढ़ें-हाथरस कांड: प्रियंका बोलीं- हम अन्याय के खिलाफ लड़ेंगे, कोई हमें रोक नहीं सकता

बता दें कि कुमाऊं मंडल में इसके अलावा भी कुछ अन्य छोटी जल विद्युत परियोजनाओं का भी निर्माण किया जाना है. इसमें 12 मेगावाट की तांकुल , 15 मेगावाट की पेनागाड़, 12 मेगावाट की जिम्मागाड़ , 4 मेगावाट की कंचोटी और 1.2 मेगावाट की कुलागाड़ लघु जल विद्युत परियोजनाओं का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details